महाविद्यालय में 25/01/2023 को मनाया गया 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस….
#NVD 2023
महाविद्यालय में आज दिनाँक 25/01/2023 को 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर में सर्वप्रथम “मैं भारत हूँ ” गीत के ऑडियो रूप को अधिकारियों / कर्मचारियों / विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया। पश्चात ई- ईपिक डाउनलोड करने ,नए मतदाता के पंजीयन हेतु वर्ष के चार अवसर चार तिथियों का विवरण एवं युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जी के जोशी ने मतदाताओं को निर्वाचन में जोश व उत्साह के साथ निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया ।अंत मे स्वीप नोडल अधिकारी श्री रुपलाल मंडावी ने महाविद्यालय के अधिकारियों,कर्मचारियों व विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी ,कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।