महाविद्यालय मोहला में हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वाँ गणतंत्र दिवस….
नवीन जिला मोहला मानपुर अं चौकी के स्व.लाल श्याम साह शास. नवीन महा. मोहला में हर्षोल्लास से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। संस्था प्रमुख डॉ जी के जोशी जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा डॉ भीमराव अम्बेडकर,भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए समस्त महाविद्यालय परिवार के अधिकारी कर्मचारियों ने शहिदो को नमन किया ।इस मौके पर महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवम् कर्मचारी , एनएसएस के स्वयं सेवक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।