मोहला महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला के छात्र-छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जन जागरूकता रैली निकालकर मताधिकार का महत्व बताया। रैली के पूर्व स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री रूपलाल मंडावी ने नये मतदाता पंजीयन संबंधित जानकारी दी और यह भी बताया कि जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है वे सभी जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करें। मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से रवाना होकर बस स्टैंड मोहला पहुंची। जहां छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। मतदाता जागरूकता रैली में सहा. प्राध्यापक श्री जी.पी. चन्द्रवंशी, पूनम खरे, नागेश मंडावी एवं अतिथि व्याख्याता श्री सुखदास साहू, चन्द्रशेखर साहू , के. एल. नेताम, विमल साहू, घनश्याम साहू, जुरेशिया जी. गायकवाड जी. बघेल मैडम और गोटे मैडम आदि उपस्थित थे।