शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बीए / बीकाम / बीएससी भाग दो एवं तीन में प्रवेश हेतु सूचना
// सूचना //
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बीए / बीकाम / बीएससी भाग दो एवं तीन में प्रवेश के इच्छुक समस्त छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे परीक्षा परिणाम घोषित होने के दिनांक से 10 दिवसों में महाविद्यालय में स्वंय उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। प्रवेश हेतु निम्नांकित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा।
महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज
1. प्रवेश फार्म ( महाविद्यालय से प्राप्त करें )
2. स्थानांतरण एवं चरित्र प्रमाण पत्र की मूलप्रति (जो लागू हो)
3. प्रथम / द्वितीय वर्ष अंकसूची की छायाप्रति
4. आधार कार्ड की छायाप्रति
5. जाति / निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति
6. 2 पासपोर्ट साईज फोटो
7. एण्टी रैगिंग नोटरी
8. गैप होने पर गैप प्रमाण पत्र
9. बैंक पासबुक एवं ई-मेल आईडी
10. कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र
11. मतदाता परिचय पत्र