स्व. लाल श्याम शाह शास. नवीन महाविद्यालय मोहला में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित हमर बेटी हमर मान योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को स्वर्गीय लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में पुलिस विभाग मोहला एवं एनएसएस इकाई स्व. लाल श्याम शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला द्वारा महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित हमर बेटी हमर मान योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मोहला मानपुर चौकी श्री वाय. अक्षय कुमार एवं थाना प्रभारी श्री कपिल देव चंद्रा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी के जोशी एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम में टीआई श्री चंद्रा जी द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया और इसका उपयोग हम कैसे अपनी सुरक्षा के लिए और दूसरों की सुरक्षा की कर सकते हैं तथा हमर बेटी हमर मान अभियान के तहत एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया और बताया गया कि यह ऐप स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के साथ महिला सुरक्षा के लिए कितना कारगर है महिलाओं और लड़कियों के किसी भी दुर्व्यवहार या अपराध के संबंध में उनकी शिकायतों या समस्या की रिपोर्ट करने के लिए सार्वजनिक डोमेन में एक मोबाइल नंबर साझा किया और आश्वासन दिया गया कि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या या तकलीफ हो तो इसके लिए सदैव पुलिस प्रशासन तत्पर रहेगी। एसपी श्री वाय. अक्षय कुमार जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परिवहन यातायात सुरक्षा के सारे नियमों का पालन करने को कहा और इसकी जानकारी दी साथ ही साथ युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए शिक्षा का उपयोग समाज के विकास में लगाएं और अपने देश के विकास में लगाएं साथ ही यूपीएससी की तैयारी से संबंधित जानकारी दी तथा छात्र एवं छात्राओं से यूपीएससी की तैयारी के संबंध में आने वाली परेशानियों का उत्तर दिया साथ ही छात्रों को भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संपर्क करने की बात कही। साथ ही सुश्री पूनम खरे सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने भी महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में सभी छात्राओं को संदेश दिया कि महिलाओं को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए तथा किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार एवं मानसिक उत्पीड़न पर बिना डरे आवाज उठाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन हेतु एनएसएस के प्रभारी श्री गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया इस तरह सफलतापूर्वक यह कार्यक्रम संपादित हुआ।
Mohla-Manpur-A.chowki Police (Facebook Link)