२१ जून को स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस …….
स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग का आयोजन किया गया | महाविद्यालय परिसर में ०६:३० बजे से आयोजित योग दिवस में अधिकारियों / कर्मचारीयों ने योग की विभिन्न मुद्राओं में योग एवम् प्राणायाम किया |
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री बी. कुर्रे के सानिध्य में समस्त अधिकारियों / कर्मचारीयों ने विभिन्न योग जिसमें ग्रीवा चालन , कटी चालन, घुटना संचालन, भद्रासन, वज्रासन, सूर्य नमस्कार, वक्रासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन व शवासन तथा प्राणायाम के तहत कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली व भ्रामरी किया गया|
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जी. के. जोशी ने योग की महत्व पर प्रकाश डाला | उन्होंने इस अवसर पर कहा कि योग हमें एक आदर्श जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है | योग को आज पूरा विश्व अपना रहा है , ऐसे में हमें भी नियमित योग करना चाहिए | योग से शरीर, मन और आत्मा तीनो एकरूप हो जाते हैं | महर्षि पतंजलि ने करीब २००० वर्षो पहले योग विषयक जानकारियों को एकत्रित कर ” पतंजलि योग प्रदीपिका ” नामक ग्रन्थ लिखा| जो आज भी प्रासंगिक है |डॉ. जोशी ने सभी अधिकारी / कर्मचारी से नियमित योग करने का आव्हान किया| अंत में महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक सुश्री पूनम खरे ने योग एवम् ध्यान को दैनिक जीवन में अंगीकृत करने का आव्हान करते हुए सभी अधिकारियों / कर्मचारीयों के अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया| सहा. प्राध्यापक नागेश मंडावी के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया|