16 सितंबर 2022 को स्वर्गीय लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में मनाया गया “विश्व ओजोन दिवस “
आज दिनांक 16 सितंबर 2022 को स्वर्गीय लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में विश्व ओजोन दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर जीके जोशी जी के द्वारा ओजोन लेयर से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई साथ ही साथ उसकी रक्षा और बचाव हेतु दिशा निर्देश भी दिया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने रुचि दिखाते हुए ओजोन लेयर की सुरक्षा करने एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित सुश्री पूनम खरे (स.प्रा वाणिज्य) श्री जी चंद्रवंशी (स. प्रा प्राणिशास्त्र)श्री नागेश मंडावी (स. प्रा वाणिज्य ) श्री रूपेंद्र गायकवाड (स.प्रा हिंदी) श्री सीएस साहू (प्रा. अंग्रजी) श्री एस साहू (प्रा. भूगोल) श्री के नेताम (सा. प्रा राजनीतिशास्त्र) श्री प्रमोद कुमार जुरेशिया (प्रा. हिंदी) उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम समस्त छात्र छात्राओं की मौजूदगी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।